ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
*हिमाचल नगरी (माचलपुर) के जमाई राजा भोलेनाथ निकले अपने ससुराल में भ्रमण करने*

*बाबा भोले की निकली शाही सवारी*
श्रावण मास के खत्म होने पर बाबा भोले अपने भक्तों के साथ माचलपुर नगर में भ्रमण करने निकले।
जिसमें कई आकर्षक झांकियां के साथ भोले के भक्त झूमते और नाचते दिखाई दे रहे थे।
ढोल नगाड़े और झांझ मंजिरो के साथ बम बम भोले के नारे लगाते हुए भोले के भक्त नाचते और और झूमते हुए निकले नगर भ्रमण पर।
बाबा भोले की पालकी जिस गली में मोहल्ले में निकलती वहां घर-घर में बाबा भोले की पूजा अर्चना के लिए लोग थाली लिए खड़े दिखाई दिए और अपने घरों के सामने बाबा भोले की पूजा अर्चना कर बाबा भोले का आशीर्वाद लिया।
रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा बाबा भोले की सवारी पर की गई और अनेकों जगह स्वागत किया गया।















Leave a Reply