• दो कमरों में चोरी-छिपे चल रहे मदरसे को सीज किया।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ “मुकेश कुमार” यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़।
बाराबंकी कोठी : न तो कोई बैनर लगा और न ही कोई बोर्ड। दो कमरों में मदरसे का संचालन गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। इसकी शिकायत पर एसडीएम व सीओ ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान मदरसा संचालक कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। इसे लेकर मदरसे को अवैध पाया गया। एसडीएम व सीओ ने दोनों कमरों को सीज करवा दिया है। मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के फकीरन तकिया मजरे किठैया गांव का है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के फकीरन तकिया मजरे किठैय्या गांव में बीते करीब पांच वर्ष से मदरसे का संचालन हो रहा था। कमरे में बाहर से दिखाने के लिए ताला बंद रहता था मगर दूसरे रास्ते से बच्चों को बुलाकर उसमें तालीम दी जाती थी। रविवार को इसे लेकर करणी सेना भारत जिला उपाध्यक्ष ऊदल सिंह व किठैय्या स्थित श्रीराम जानकी मठ के महंत मुकुंद पुरी ने संयुक्त रूप से मदरसे को अवैध बताते हुए शिकायत की थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेकर हुए सोमवार को एसडीएम रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा ने सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र के साथ इंस्पेक्टर असंद्रा जितेंद्र सिंह और पुलिस बल को लेकर गांव में छापेमारी की। इस दौरान संचालित हो रहे मदरसे को लेकर जानकारी की तो पता चला कि रियाज व मेराज अली संचालक हैं। अधिकारियों ने दोनों को बुलवाया और कहा कि मदरसे के पंजीकरण आदि के प्रपत्र लेकर आएं। वह दोनों मौके पर नहीं आए और न ही कोई प्रपत्र को भेजा। इसे लेकर एसडीएम ने मदरसे को अवैध बताते हुए दो कमरों को सील कर दिया।