Advertisement

मथुरा : सीएम योगी आज करेंगे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ, जुटने लगी भीड़; ब्रज में समारोह की धूम।

www.satyarath.com

• सीएम योगी आज करेंगे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ, जुटने लगी भीड़; ब्रज में समारोह की धूम।

www.satyarath.com

मथुरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ गुब्बारा उड़ाकार करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ गुब्बारा उड़ाकार करेंगे। सीएम शाम 5:40 बजे मथुरा पहुंचेंगे। वहीं पांचजन्य प्रेक्षागृह, बरसाना रोप-वे, वृंदावन में लक्ष्मण शहीद स्मारक प्रेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का चौड़ीकरण, मथुरा वृंदावन मार्ग का चौड़ीकरण सहित 596 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही 381 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।रात्रि में वेटरनेरी विवि के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जन्मस्थान में दर्शन-पूजन कर यहां से 10 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम ने तय किया है कि वह श्रीकृष्ण के जन्म यानी रात्रि 12 बजे तक आम श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी के चलते यहां नहीं रुकेंगे।

• आज से ब्रज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय जन्माेत्सव के अवसर पर ब्रज मंडल में 5 बड़े मंच, 19 छोटे मंच और 20 प्रमुख मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाएगा।

• सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सीएम शाम 4:25 बजे लखनऊ से उड़ान भरेंगे

शाम 5:15 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे

शाम 5:20 बजे आगरा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे

शाम 5:40 बजे वेटरनेरी विवि पहुंचेंगे

शाम 5:55 बजे पांचजन्य प्रेक्षागृह में आगमन

शाम 6 बजे से 7:45 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

रात 8 बजे वेटरनेरी विवि में पुनः आगमन एवं रात्रि विश्राम

26 अगस्त को सुबह 9 बजे जन्मभूमि के लिए प्रस्थान

9:15 बजे जन्मभूमि पर आगमन

10:15 बजे तक पूजन-दर्शन एवं संबोधन

10:30 बजे मथुरा से रवानगी

• आज श्रीकृष्ण जन्मस्थान से निकलेगी शोभायात्रा 

जन्माष्टमी से पहले रविवार को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थान के द्वार से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें उत्तर भारत की लोक संस्कृति की झलक दिखाई देगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्यद्वार से रविवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी। विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों के 20 दल अपनी लोक कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें संत, महंतों के साथ अधिकारी भी शामिल होंगे।

इस बार जन्माष्टमी दो तिथियों में मनाई जा रही है। मथुरा स्थित जन्मभूमि में 26 अगस्त की रात और वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 27 की रात जन्माष्टमी उत्सव है।

होटल और गेस्ट हाउस हाउसफुल : होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने बताया कि लोगों ने 25 से 28 तक के लिए होटल बुक कराए हैं। इसके अलावा आश्रम, धर्मशाला, गेस्ट हाउस भी श्रद्धालुओं से भरे रहेंगे। जिले में 500 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस जबकि 300 से अधिक आश्रम हैं।

रिपोर्टर जावेद खान की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!