• जिला मे पशु तस्करी में शामिल होने पर एक्शन,02 अभियुक्तों के विरुद्ध कंदवा पुलिस ने लगाया गैंगस्टर।
चंदौली: जिले में गोवंश की तस्करी करने व अवैध हथियार रखने जैसे अपराध कारित करने वाले 02 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कन्दवा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु गोवंशो की तस्करी कराता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष कन्दवा हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में थाना कन्दवा पर एक आपराधिक संगठित गिरोह के गैंग सरगना व सदस्य क्रमशः (गैंग लीडर) 1- सुभाष बिन्द पुत्र श्यामरथी बिन्द निवासी ग्राम धनाईतपुर पोखरा थाना कन्दवा जनपद चंदौली उम्र 40 वर्ष (गैंग सदस्य) 2- छोटू प्रसाद नट पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम खुरहट थाना कन्दवा जनपद चंदौली उम्र 43 वर्ष के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-35/2024 धारा3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त संगठित गैंग के लीडर व गैंग सदस्यों द्वारा साथ मिलकर अपने आपराधिक कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित/भयभीत व गोवंशो की तस्करी कर अनाधिकृत रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ प्राप्त किया जा रहा है । उपरोक्त गैंग के सरगना/ सदस्य पर जनपद के थाना कन्दवा जनपद चन्दौली में गोवंश निवारण अधिनियम व अवैध शस्त्र निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली मे सरकारी अफसर के आदेश की अवमानना करने का अभियोग पंजीकृत है ।
गैंग लीडर 1 – सुभाष बिन्द पुत्र श्यामरथी बिन्द निवासी ग्राम धनाईतपुर पोखरा थाना कन्दवा जनपद चंदौली उम्र 40 वर्ष।