• पांच हजार का घूस लेते चकबंदी कानूनगो को एण्टी करप्शन की टीम ने दबोचा।
संत कबीर नगर : राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं । इसी क्रम में मेंहदावल तहसील में तैनात चकबंदी के कानूनगो को भ्रष्टाचार निवारण संगठन बस्ती मण्डल बस्ती के निरीक्षक ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया । यह गिरफ्तारी मेंहदावल तहसील के मेन गेट से की गई । प्रकरण में बखिरा थाने में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है । भ्रष्टाचार निवारण संगठन बस्ती मण्डल बस्ती के निरीक्षक एवं ट्रैप टीम प्रभारी उदय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि मेंहदावल तहसील के ग्राम ददरा निवासी राजपाल पुत्र महेन्द्र कुमार ने शिकायत किया था । उसका आरोप था कि उसके गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है । उसका चक मूल स्थान से हटाकर पश्चिम की तरफ कर दिया गया था । चक को मूल स्थान पर करने के लिए कानूनगो द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी । शिकायतकर्ता राजपाल से कानूनगो को रिश्वत के रुप में पांच हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी कानूनगो अंगद कुमार पुत्र काशीनाथ ग्राम भगवानपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर का रहने वाला है । आरोपी मके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी तरह की घटना कुछ माह पूर्व खलीलाबाद तहसील में भी हो चुकी है ।