Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी, 48 घंटे में एनएमसी को रिपोर्ट देने से लेकर तुरंत जांच तक के निर्देश,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निर्देशों के बाद इसे जारी किया गया है।

*2* मेडिकल कॉलेजों को लेकर NMC की नई गाइडलाइन, हाॅस्पिटल और काॅलेज यह सुनिश्चित करें कि मेडिकल स्टाफ फैकल्टी और मेडिक छात्र के अलावा रेजिडेंट डॉक्टर सुरक्षित माहौल में काम कर सके, इसके अलावा ओपीडी,वार्ड हाॅस्टल और अन्य खूले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने के निर्देश भी दिए गए

*3* BJP की अहम बैठक 17 अगस्त को,राष्ट्रीय पदाधिकारी करेंगे शिरकत; आम चुनाव परिणाम-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पर होगी चर्चा

*4* निर्मला सीतारमण बोलीं- टैक्स पर सवाल पूछना पसंद नहीं, चाहती हूं जीरो कर दूं, लेकिन कई चुनौतियां हैं और इसके लिए फंड की जरूरत

*5* छावनी में तब्दील लाल किला: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन भी होगा बेदम; 800 CCTV कैमरे सक्रिय

*6* स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, राष्ट्र के नाम देंगी संदेश

*7* जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त तक चुनाव का ऐलान संभव, अक्टूबर-नवंबर में 6 फेज में वोटिंग हो सकती है; चुनाव आयोग आज गृह मंत्रालय से मिलेगा

*8* खड़गे ने प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक की, राहुल और जयराम शामिल हुए; पार्टी अग्निवीर और MSP पर देशभर में आंदोलन करेगी

*9* महाराष्ट्र -अगर मुझे वोट नहीं दोगे तो खातों से लाडली बहिन के पैसे वापस ले लूंगा’, विधायक राणा की फिसली जुबान

*10* महायुति सरकार के सहयोगी राणा ने सोमवार को अमरावती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। जब विपक्षी दलों ने इसे लेकर उन पर निशानाा साधना शुरू किया तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह टिप्पणी मजाक में की थी

*11* जेल से बाहर आएंगे आसाराम; पहली बार मिली सात दिन की पैरोल, इलाज कराने जाएंगे महाराष्ट्र

*12* विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला, 16 अगस्त CAS कोर्ट की नई तारीख, 100 ग्राम ओवरवेट के कारण पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य हुई थीं

*13* एक साल में और खराब हुआ पाक‍िस्‍तान का हाल: 74% लोगों को गुजारा चलाने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष, खर्च में कटौती के बाद भी लेना पड़ रहा उधार

*14* शेख हसीना बोलीं- मुझे देशवासियों से इंसाफ चाहिए, बांग्लादेश छोड़ने के बाद पहला बयान, कहा- मेरे पिता का अपमान किया
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!