सावन सोमवर क़े अवसर पर पवई – शाह नगर क़े शिवालयों में श्रद्धांलुओं ने पहुंच कर की पूजा अर्चना।
रिपोर्ट- चरनजीत बंजारा पन्ना सत्यार्थ
वर्ष क़े 12 महीनों में श्रावण माह का एवं इस माह में सोमवार का बहुत ही महत्व होता है वहीं पवई नगर में स्थित कलेहन में भगवान शिव की प्रतिमा एवं नगर में अन्य छोटे-छोटे भगवान शिव के मंदिर स्थित हैं वही शाह नगर में स्थित ममता नगर, शिव नगर, पिपरिया में स्थित भोलेनाथ क़े मंदिर में पहुंच कर श्रद्धांलुओं ने पूजा आर्चना की गई। श्रावण मास का सनातन धर्म में अपार धार्मिक महत्व है। इस दिन भक्त भगवान शिव के लिए सुबह से शाम तक उपवास रखते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए विभिन्न पूजा अनुष्ठान का पालन करते हैं। जैसे- रुद्राभिषेक प्रसाद चढ़ाना मंत्र जप और शिव महापुराण का पाठ आदि कल्याणकारी बनाने के लिए सावन सोमवार का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है, क्योंकि यह पावन समय भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और पूजा-अर्चना करके अपना दिन शिव जी की भक्ति में बिताते हैं। आज यानी 12 अगस्त को चौथा सोमवार है, जो बेहद शुभ माना जा रहा हैँ सावन के चौथे सोमवार का भोगमखाने की खीर और सफेद मिठाई।
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के चौथे सोमवार यानी आज शुक्ल और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। पंचांग के आधार पर शुक्ल योग संध्याकाल 04 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
सावन के चौथा सोमवार की पूजा विधि
व्रती इस शुभ दिन पर सुबह उठें और पवित्र स्नान करें। अत्यधिक भक्ति और समर्पण के साथ उपवास का संकल्प लें। तामसिक चीजों से परहेज करें। भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें और उनका पंचामृत और अन्य पवित्र चीजों से अभिषेक करें। उन्हें चंदन का तिलक लगाएं और बेलपत्र, भांग धतूरा आदि चीजें अर्पित करें। सफेद फूलों की माला अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया।