Advertisement

जिला शहाबगंज विकास क्षेत्र के गांधीनगर से लतीफशाह सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क धसी

**शोएब की रिपोर्ट चन्दौली*

**जिला शहाबगंज विकास क्षेत्र के गांधीनगर से लतीफशाह सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क धसी**

चंदौली: जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के गांधीनगर से लतीफशाह सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क रविवार की शाम अचानक धंस गई, जिससे मुख्य मार्ग के बीचो-बीच 15 फीट का गड्ढा बन गया। यह संजोग ही रहा कि घटना के समय कोई वाहन या राहगीर उधर से नहीं गुजर रहा था। नहीं तो उसी में धंस जाता। आसपास के ग्रामीणों ने सड़क की दोनों और पेड़ की टहनियों को रखकर अधिकारियों को सूचना दी।इसके बाद मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। सिंचाई विभाग के राइट मुख्य नहर के साथ बनी सड़क के नीचे नहर के पानी के कई वर्षों से लगातार हो रहे रिसाव के कारण मुख्य मार्ग अचानक भरभरा कर धंस गया, जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।वहीं स्थानीय लोगों की माने तो अभी कुछ दिनों पूर्व ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पटरी आदि की मरम्मत का कार्य करवाया गया था। वही इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिंह ने बताया कि लतीफ शाह राइट नहर के किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई। सड़क धसने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके बाद नहर को बंद करवा कर स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।मौके पर मौजूद लोग निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि लगातार हो रहे पानी की रिसाव के कारण मुख्य सड़क धंस गई है, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही मरम्मत करवा कर आवागमन चालू किया जा सकेगा।स्थानीय लोगों की माने तो सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के बीच उचित सामंजस्य के अभाव और लापरवाही से उक्त सड़क धंसी है। जिसका खामियाजा दर्जनों गांव में निवास करने वाले लोगों सहित सैकड़ो की संख्या में गुजरने वाले आम राहगीरों व वाहनों को भुगतना पड़ रहा है।वहीं लतीफशाह ड्यूटी में तैनात सैदूपुर चौकी का सिपाही नंदलाल यादव के सूझबूझ से सड़क धसने के बाद तत्काल इस रास्ते को बंद कराने की पहल शुरू की गयी। लोगों ने सिपाही नंदलाल का सराहना करते हुए वाहवाही की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!