reporter राजेश कुमार शर्मा
जम्मू सिटी
जम्मू और कश्मीर मैं भाजपा जीतेगी विधान सभा चुनाव : तरुण चुग
जम्मू 12 अगस्त चुनाव प्रबंधन कमेटी की पहली बैठक मैं बनी आगामी दिनों की रणनीती भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एब परदेश प्रभारी तरुण चुग ने कहा कि जम्मू कश्मीर मैं भाजपा युद्ध सत्र पर विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और पार्टी चुनाव मैं बड़ी जीत हासिल करेगी। भाजपा मुख्यालय मैं रविवार को चुनाव प्रबंधन कमेटी की पहली बैठक मैं आने वाले दिनों की रणनीती को आखरी रूप दिया उन्होंने कहा चुनाव अब करीब है ऐसे मैं सभी नेता और वर्कर्स सक्रियता से काम करे इस अवसर पर परदेश प्रेसीडेंट रविंद्र रैना ने भी रणनीती बनाई।