• नोएडा सुपरनोवा में 34 वें फ्लोर पर शराब पार्टी कर रहे छात्रों ने आधी रात किया हंगामा, 30 गिरफ्तार।
नोएडा…. सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी की 34वीं मंजिल के फ्लैट में बिना अनुमति के शराब पार्टी कर रहे करीब 30 छात्र-छात्राओं को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात पार्टी के दौरान छात्रों ने हंगामा कर दिया। नशे में सोसाइटी के प्ले एरिया में बोतल फेंक दी। पुलिस ने पार्टी स्थल से हुक्का और शराब की बोतलें बरामद की हैं। शनिवार को मामले में 26 छात्रों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं वंश, तनय, ईश गांधी और तनिष्क को जेल भेज दिया गया है। आयोजकों में शामिल अंकुर फिलहाल फरार है।
सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय से बी-कॉम की पढ़ाई कर रहे वंश, तनय और ईश गांधी सुपरनोवा सोसाइटी में किराये के फ्लैट में रहते हैं। तीनों के सहपाठी अंकुर और तनिष्क ने शुक्रवार को जन्मदिन के मौके पर शराब पार्टी दी थी। पार्टी के लिए हरियाणा से शराब मंगवाई गई थी। शाम ढलते ही शुरू हुई पार्टी में युवाओं के अलावा किशोर और किशोरियां भी शामिल थीं। देर रात नशे में किसी छात्र ने 34वीं मंजिल से प्ले एरिया में बच्चों पर शराब की बोतल फेंक दी। वहां खेल रहे बच्चे घायल होने से बाल-बाल बच गए। घटना का पता चलते ही सोसाइटी निवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। सोसाइटी में हंगामे की शिकायत पर पहुंची सेक्टर-126 थाना पुलिस ने फ्लैट नंबर-3401 की तलाशी ली। तीन बीएचके फ्लैट में बड़ी संख्या में युवा शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे।
शुरू में समझा सामान्य पार्टी, बाद में रेव पार्टी का लगाया आरोप
सुपरनोवा सोसाइटी निवासियों ने पुलिस से पहले केवल शोर मचाने और तेज आवाज में गाने बजाने की शिकायत की थी। शुरू में निवासी सामान्य पार्टी मान रहे थे। शराब की बोतल प्ले एरिया में फेंकने के बाद निवासियों ने डायल-112 पर कॉल कर विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि पार्टी में शामिल युवक और युवतियां करीब दो घंटे तक तेज संगीत पर डांस करते रहे। बाद में सोसाइटी निवासियों ने पार्टी में ड्रग्स के सेवन का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इससे इन्कार कर रही है।
800 रुपये तक थी एंट्री फीस
पार्टी में शामिल होने के लिए छात्रों को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में एंट्री फीस का जिक्र मिला है। सिंगल के लिए 500 रुपये और कपल के लिए 800 रुपये फीस वसूली गई थी। आमंत्रण संदेश में आयोजकों की ओर से मौज-मस्ती का दावा भी किया गया था। पुलिस मैसेज भेजने वाले की जांच कर रही है।
एक ही फ्लैट में 40 लोगों को जाने की अनुमति पर उठाए सवाल : पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। निवासियों ने बताया कि फ्लैट में दो कमरें अंदर से बंद थे। जिसे काफी देर बाद खुलवाया जा सका है। वहीं मामले में सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं। सोसाइटी एओए के पूर्व सचिव नरेश कुमार नंदवानी ने बताया कि किसी अजनबी को सोसाइटी में आने से पहले अनुमति लेनी होती है। उन्होंने 40 लोगों को एक ही फ्लैट में जाने की अनुमति देने पर सवाल उठाए हैं।
चुप्पी साधे रहे अधिकारी
नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से इस मामले में आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया। पुलिस की ओर से केवल 30 लोगों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। वहीं निवासियों का कहना है कि लगभग 40 लोग इस पार्टी में शामिल थे। पुलिस फ्लैट के मालिक से जल्द ही पूछताछ करने की बात कह रही है। सभी छात्र अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते हैं।