• स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर संक्रमित बीमारियों की जांच कर दवाओं का किया वितरण।
बानपुर/ललितपुर । बुधवार को हुई जोरदार बारिश से कस्बा बानपुर का लिज्जी का नालें पर जल भराव होने से लोगों के घरों में पानी भर गया था । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । संक्रमित बीमारियों को देखते हुए उप जिलाधिकारी राजबहादुर व चिकित्सा अधीक्षक बार डॉक्टर नवनीत के निर्देशन पर कस्बा बानपुर के जल भराव क्षेत्र लिज्जी के नालें के समीप स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें पीड़ित लोगों की जांच कर संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए दावों का वितरण किया गया । इस दौरान नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बानपुर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रोमेश कुमार ने लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाव के उपाय बताएं । इस दौरान हरिशंकर पाठक, विपेंद्र कुमार यादव, रविकांत लिटोरिया, अखिलेश कुमार स्वास्थ्य कैम्प में शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट