न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
डॉ गोविंद सिंह रेखा तोमर को न्याय दिलाने की मांग उठाये, संतोष चौहान
नपती के आदेश के वाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
राष्ट्रपति द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना अवार्ड से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता संतोष चौहान ने कहा की,जन हित के मुद्दों की आवाज उठाने का दावा करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह क्षत्रिय समाज की वेटी रेखा तोमर की गुहार सुने,और रेखा तोमर के प्लाट की निष्पक्ष नपती के लिए मिडिया के माध्यम से मांग करे कांग्रेस पार्टी द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिलवाये यदि रेखा तोमर का प्लाट होगा तो मिल जायेगा और नहीं होगा तो सच्चाई सामने आ जायेगी,साथ ही संतोष चौहान ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए रेखा तोमर की आवाज दवा रहे हैं सुनियोजित तरीके से आधी अधुरी जानकारी तोड़-मरोड़कर समाज के सामने रख रहे हैं जबकी वैधानिक रूप से रेखा तोमर अपने प्लाट की हकदार हैं हाईकोर्ट ने भी उनका उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया है राजस्व रिकॉर्ड में भी उनके नाम प्लांट का नामांतरण है कोर्ट के निर्देश अनुसार उक्त प्लान का नपती आदेश भी जारी है फिर भी प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा रेखा तोमर के प्लाट की नपती नहीं की जा रही क्षत्रिय समाज के एक वरिष्ठ बुजुर्ग हीरा सिंह जो लहार एडीजे कोर्ट के फैसले का हवाला देकर रेखा तोमर का प्लाट पर हक नहीं होने की वात कह रहे हैं लेकिन वो जानबूझकर रेखा तोमर के पक्ष में हुये हाईकोर्ट के निर्णय को छिपा रहे हैं हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ के निर्णय अनुसार रेखा तोमर अपने प्लाट की वैध रूप से हकदार हैं और प्लाट राजस्व रिकार्ड में उनके नाम दर्ज भी है

















Leave a Reply