Advertisement

बलिया : पुलिस ने ही पुलिस को कर लिया गिरफ्तार, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया उत्तर प्रदेश 

बलिया में पुलिस ने ही पुलिस को कर लिया गिरफ्तार, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान।

www.satyarath.comबलियाः उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के साथ-साथ कोरंटाडीह चौकी पर एडीजी और डीआईजी ने छापेमारी करते हुए वाहनों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है। इसके तहत नरही थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को भी निलंबित कर दिया गया। साथ ही 3 पुलिस कर्मी और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध वसूली के 37 हजार 500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। साथ ही 9 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और 16 दलालों पर भी केस दर्ज हुआ है।

इस पूरे मामले की जांच एसपी आजमगढ़ को सौंपी गई है।i एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्णा ने छापेमारी की है। यह छापेमारी भरौली चौराहे और कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर हुई है। बालू तस्करी, शराब तस्करी और पशु तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। गोरख धंधे में अफसरों ने पायी पुलिस कर्मियों की मिलीभगत।

थाना प्रभारी नरही के कक्ष को सीज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 से अधिक मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिसकर्मियों के बॉक्स खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि भरौली यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित है। बिहार से लाल बालू, कोयला आदि लदे हुए ओवरलोड ट्रकों से यहां अवैध वसूली हो रही थी।

रिपोर्ट के मुताबिक एडीजी, डीआईजी और क्राइम ब्रांच की टीम रात को 12 बजे ही बक्सर पहुंच गई थी। इसके बाद सुबह-सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!