न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
अलवर के मेगा ट्रेड फेयर मे फिस टनल सार्क समेत 12 तरह की प्रजातियां Shamil
अलवर के दशहरा मैदान पर लग रहा मेगा ट्रेड फेयर मैं सबसे अधिक फीस टनल और झूलों का आकर्षण और यहां पर टनल में 12 तरह की मछलियों और शार्क टनल मैं है और टनल में घुसते ही बच्चे तो बच्चे बड़े भी कुछ देर के लिए खो जाते हैं यह नजारा अलवर में पहली बार देखने को मिला है और साथ ही 11 तरह के झूले पहली बार दशहरा मैदान पर लगे हैं
खरीदारी खूब हो रही और खाने के व्यंजन पर भी भीड़ हो रही
मेगा ट्रेड फेयर में handicraft हैंडलूम फर्नीचर अचार पापड़ बर्तन सहित अनेक तरह के आइटम की भरमार है जिनकी जमकर खरीदारी होती है असल में यहां पर किफायती दामों पर हर उत्पादक मिलता है और खास बात यह है के देश भर के प्रसिद्ध उत्पादक की स्टाल यहां पर मिल जाती है इस कारण घर की जरूरत सारी जरूरत पूरी हो जाती है और विशेष आकर्षण आइटम होने के कारण सबका खरीदने का मन करता है झूले लगाने वाले संचालक श्याम सुंदर का कहना है कि दशहरा मैदान पर इस बार सब झूले खास है करीब छह तरह के झूले पहली बार लगे हैं इस कारण भीड़ रहती है जहां पर बच्चों के झूले नए और आकर्षक है मेले में आने के बाद बच्चे भी नहीं बड़े दे यह सब देखकर झूलो का आनंद लेते हैं वह झूले बिना नहीं रह पाते हैं


















Leave a Reply