Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बजट पेश- ₹7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री; युवाओं के लिए ₹2 लाख करोड़ की 5 नई स्कीम; NEET दोबारा नहीं होगा*

*1* न्यू रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, नीतीश को 58 हजार करोड़, नायडू को 15 हजार करोड़;

*2* लोकसभा चुनाव में झटका लगा, असर बजट पर, नीतीश-नायडू को 74 हजार करोड़; कांग्रेस मैनिफेस्टो से मिलती-जुलती पेड इंटर्नशिप का ऐलान

*3* बजट में जम्मू-कश्मीर को 42 हजार 277 करोड़ मिले, राज्य पुलिस के लिए 9 हजार 789 करोड़ का एक्स्ट्रा फंड भी मिला

*4* आज संसद परिसर में बजट के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन; राज्यों की अनदेखी का आरोप

*5* राहुल गांधी की आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, सुबह 11 बजे संसद में बैठक होगी; निजी सदस्य विधेयक लाने के लिए मांग

*6* डिफेंस बजट-लगातार तीसरे साल हथियार खरीद की रकम में कटौती, 67% सैलरी-पेंशन पर खर्च, 14 हजार शब्दों के भाषण में अग्निवीर का जिक्र नहीं

*7* सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के बकाया टैक्स पर सुनवाई आज, चुनाव की वजह से सुनवाई टली थी; IT ने ₹3567 करोड़ के टैक्स की डिमांड की है

*8* सुप्रीम कोर्ट ने कहा- NEET परीक्षा दोबारा नहीं होगी, माना- पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के पर्याप्‍त सबूत नहीं; काउंसलिंग आज से शुरू होगी

*9* NEET पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गदगद शिक्षा मंत्री प्रधान, बोले- छात्रों से माफी मांगे विपक्ष

*10* गठबंधन धर्म, रोजगार का कर्म और… तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में मोदी सरकार ने तीन बातों का रखा ध्यान

*11* ‘शरणार्थियों को आश्रय’ वाली टिप्पणी पर घिरीं सीएम ममता, बांग्लादेश सरकार ने जताई आपत्ति

*12* ब्रिटिश विदेश सचिव लैमी आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर; जयशंकर से करेंगे मुलाकात, एफटीए पर चर्चा संभव

*13* मुंबई मेट्रो की अंडरग्राउंड एक्वा लाइन आज से शुरू, आरे कॉलोनी से BKC तक 27 स्टेशन; 33.5 किमी की दूरी 50 मिनट में पूरी होगी

*14* यूपी-उत्तराखंड समेत 11 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में बाढ़ के हालात,गुजरात के कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां सड़कों पर नदियों जैसे तेज बहाव से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!