गाडरवारा । जैन राष्ट्रीय एकता मंच गड़रवाड़ा के अंतर्गत मंच के सदस्यों ने पर्यावरण को सुरक्षित् रखने के लिये तालाब के किनारे जहा पानी का ज़रिया हो ,जीवन रक्षित पेड़ो का और बीज डाल कर बीजारोपण किया जिसमें पीपल के पौधे,लक्ष्मी तरु,आम ,नीम ,जामुन ,पारिजात ,कटहल के बीज लगाये येसे पौधे जो लंबे समय तक जीवित रहते है ,पानी का संचय करते है, पानी के लेवल को नीचे जाने से रोकते है ,जैन एकता मंच की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता काला ,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वरखा जी के प्रेरणा से गाडरवारा जैन एकता मंच ने पर्यावरण के उदद्देश्य को पूरा किया हमारा मंच अनेक सामाजिक उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है ,एकता मंच की स्मृति जैन, किरण नायक,रुचि जैन,आरती जैन, सुवी जैन, आशु जैन ,राशि जैन,मीता जैन,मिली जैन ,ख़ुशबू जैन, रूबी जैन, बड़े उत्साह से बीज तैयार करके ,पौधारोपण कर नये वृक्ष लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया ।