सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान निवासी चोरी व मारपीट के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात गांव के ही 30 वर्षीय युवक बलवीर पुत्र पूर्णाराम जाट को एक घर मे चोरी करने तथा घर मे सो रहे व्यक्ति को जाग आने पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप मे अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया गया है। वही दुसरी कार्रवाई में शेरुणा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार की सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचाने व आवागमन में लोगों को बाधा उन्पन्न करने पर शेरुणा निवासी शिवराम पुत्र सुरजाराम को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया