रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) लूट के भिन्न-भिन्न अभियोगों से संबंधित 02 अभियुक्त थाना घूरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 09 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 तमंचा .12 बोर, 02 कारतूस .12 बोर, 13820 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद (प्रयागराज )थाना घूरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 158/24 धारा 394 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 246/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित 02 अभियुक्त 1.विकास तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी ग्राम लवायन कला थाना औधोगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज 2.अनुराग भारतीया उर्फ मिलन पुत्र ब्रिजमोहन भारतीया निवासी ग्राम देवरख थाना नैनी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 19.07.2024 को चेकिंग के दौरान टिकरी गांव मोड नहर पुलिया के पास थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विकास तिवारी उपरोक्त के कब्जे से नीले स्लेटी रंग के बैग पैक मे 06 एण्ड्रायड मोबाइल फोन क्रमश: 1.LAVA कंपनी रंग गहरा नीला IMEI-353222589981813 IMEI-353222589981821 2.ONE PLUS कम्पनी रंग सिल्वर IMEI-863825061641714 IMEI-863825061641706 (संबंधित मु0अ0सं0 246/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता) 3.VIVO कंपनी रंग चमकीला काला 4.VIVO कंपनी रंग गहरा नीला 5.REDMI कंपनी रंग फिरोजी 6.OPPO कंपनी रंग आसमानी नीला तथा 7200 रुपये नकद(संबंधित मु0अ0सं0 158/24 धारा 394 भा0द0वि0) बरामद किया गया । अभियुक्त अनुराग भारतीया उर्फ मिलन उपरोक्त के कब्जे से 03 एण्ड्रायड मोबाइल फोन क्रमश 1.VIVO कंपनी रंग गहरा नीला 2.TECHNO SPARK कंपनी रंग क्रीमी सफेद IMEI- 352743613475147 IMEI- 352743613475154, 01 तमंचा .12 बोर, 02 कारतूस .12 बोर तथा 6620 रुपये नकद (संबंधित मु0अ0सं0 158/24 धारा 394 भा0द0वि0) तथा मु0अ0सं0 141/24 धारा 309(4)/317(2)/317(4) भारतीय न्याय संहिता थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित REDMI कंपनी रंग नीला एण्ड्रायड मोबाइल फोन IMEI-861787048437131 IMEI- 861787048437149 व अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल पल्सर-200 रजि0 सं0-UP70-DW9783 रंग नीला सफेद बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 158/24 धारा 394 भा0द0वि0 मे 411 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 246/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता में धारा 317(2)/317(4) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.विकास तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी ग्राम लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
2.अनुराग भारतीया उर्फ मिलन पुत्र ब्रिजमोहन भारतीया निवासी ग्राम देवरख थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।
*संबंधित अभियोगों का विवरण-*
1.मु0अ0सं0 158/24 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 246/24 धारा 309(4)/317(2)/317(4) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/25 आयुध अधिनियम थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0 141/24 धारा 309(4)/317(2)/317(4) भारतीय न्याय संहिता थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
09 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 तमंचा .12 बोर, 02 कारतूस .12 बोर, 13820 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्र0नि0 केशव वर्मा थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 विक्की कुमार गुप्ता थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अमित कुमार थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.उ0नि0 विपिन वर्मा थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.हे0का0 रामेन्द्र सिंह थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 पंकज कुमार थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.का0 अरविंद यादव थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।