न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जीवदया गो शाला श्रीडूंगरगढ़ मे गौ भक्त परिवार ने दिया सहयोग।
आज आप सब को यह बताते हुए अपार खुशी हो रही है। कि आज दिनांक 17 जुलाई 2024 वार बुधवार आषाढ़ सुदी एकादशी को जीव दया गौशाला मे श्री आसाराम जी निर्मल कुमार जी मोहता परिवार (कालू बास )ने एक बहूत बड़े विशाल पानी के टेंक की नीव रखी। जिसका साईज 40 फुट लम्बा 20 फुट चोङा व 10 फुट ऊँचा रहेगा और जिसकी अनुमानित लागत 10 से 11 लाख रुपये आएगी। इस टेंक में दो से ढाई लाख लीटर पानी गौवंश के लिए स्टोर कर सकेगें। जैसा कि आप सब को ज्ञात ही है कि आज जीव दया गौशाला श्रेत्र की सबसे बड़ी गौशाला है जीव दया गौशाला मे लगभग 2100 गौवशं है। इसलिए इसो विशाल टेंक की बहूत ही महत्ती आवश्यकता थी और आज इस विशाल टेंक को बनाने का श्रेय भगवान् श्री कृष्ण जी की कृपा से श्री आसाराम जी निर्मल कुमार जी मोहता परिवार को मिला है भगवान श्री कृष्ण ओर गौ माता श्री आसाराम जी मोहता परिवार मे सुख शांति बनाये रखे और एसे ही पूण्यशाली कार्य करते रहने के लिए उन्हे प्रेरित करते रहे।
जीव दया गौशाला समिति की तरफ से श्री आसाराम जी निर्मल कुमार जी मोहता परिवार का बहुत बहुत आभार एवं साधुवाद