<h4>न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़</h4> <h4>सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें</h4 *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद; बिहार में VIP सुप्रीमो के पिता की हत्या; पूजा खेडकर की IAS ट्रेनिंग रद्द* *1* डोडा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लखनपुर से लेकर जम्मू संभाग में विभिन्न जगहों पर कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले जलाए। हमले को लेकर लोगों में उबाल देखने को मिला। *2* कहते थे घर में घुस के मारेंगे, फिर जम्मू में क्या हो रहा?' आतंकी हमलों को लेकर केंद्र पर बरसे विपक्षी दलों के नेता *3* बजट 2024-25 की तैयारी पूरी, वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी, सीतारमण ने अधिकारियों का मुंह मीठा कराया, इस बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी *4* केंद्र ने नीति आयोग की नई टीम बनाई:* PM अध्यक्ष बने रहेंगे, शाह-राजनाथ सहित 15 केंद्रीय मंत्री सदस्य, सहयोगी दलों के नेताओं को भी जगह *5* राजनीति वाले धर्म में दखल न दें, गारंटी देते हैं कि हम पॉलिटिक्स पर नहीं बोलेंगे: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद *6* किसानों का दिल्ली कूच का एलान, चंडीगढ़ में कहा-रास्ता खुलते ही जाएंगे, आज अंबाला एसपी कार्यालय का घेराव *7* चंद्रबाबू नायडू ने शाह से की मुलाकात, केंद्रीय बजट में राज्य के लिए अधिक आवंटन की मांग की *8* यूपी में गर्माई सियासत, 48 घंटे में दूसरी बार जेपी नड्डा से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य *9* आप गवर्नर पर अपमानजनक बयान नहीं दे सकते; CM ममता बनर्जी को हाई कोर्ट की दो टूक *10* सजने लगा हरियाणा का सियासी रण; कोई तैयार कर रहा मेनिफेस्टो, कहीं सज रही जातिगत समीकरणों की फील्डिंग, आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव जो होने है *11* IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे जिलाधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत *12* ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर केस किया, हैरेसमेंट का आरोप, इन्होंने ही ट्रांसफर किया था; पूजा की ट्रेनिंग रद्द, एकेडमी बुलाया गया *13* राजस्थान -हरीश चौधरी के निशाने पर अशोक गहलोत, बोले- सचिन पायलट में नेतृत्व क्षमता *14* राजस्थान -वो 5 सितारा होटलों में बंद थे, दीया कुमारी ने बजट भाषण पर दिया रिप्लाई; कांग्रेस पर तंज साधा निशाना *15* किलो से पाव भर पर आए: टमाटर के नखरे देख आलू-प्याज भी गुस्से में, अदरक-लहसुन का भाव देखकर नींबू निचोड़ रहा जेब *16* मुहर्रम की छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद रहेगा, इक्विटी-डेरिवेटिव और SLB समेत सभी सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार *==============================*