- रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन, प्रयागराज उत्तर प्रदेश) फांसी पर लटक महिला ने दी जान
( प्रयागराज ) कौंधियारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला थाना कौंधियारा के अकोढ़ा गांव का है। 24 वर्षीय अंतिमा ने सोमवार की रात को अपने पति को खाना खिलाया। इसके बाद पति कहि बाहर चला गया। इसके बाद महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है।काफी देर बाद जब दरवाजा नही खुला तो घर वलों ने दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से निचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटना का बारिकी से निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है।