हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गये।
ब्यूरो चीफ: – विक्की मण्डल, उधम सिंह नगर,उत्तराखंड
सोमबार (आज) हरेला पर्व के उपलक्ष्य मै बाराकोली वन क्षेत्र सितारगंज के शक्तिफार्म अनुभाग में भारती देवी जूनियर हाई स्कूल रतन फार्म न.1 के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ के द्वारा, जामून, आम, नीम अमरूद, कटहल, अनार, बकेन आदि लगभग 150 पौधो का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वन दरोगा रामचन्द्र निषाद द्वारा स्कूल स्टाफ एवं बच्चों का आभार व्याक्त किया गया।
विधालय प्रवंधक विश्वजीत सरकार ने सभा को सम्बोधित करते हुये, कहा की पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वनो को बचाना बहुत आवश्यक है,साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिये । पेड़ो की घटती संख्या चिंता का विषय है। इस अवसर पर स्कूल प्रवंधक विश्वजीत सरकार ,प्रधानाचार्य हेमंतगाइन,प्रकाश,कनिका, मिनाक्षी,मीना,पूनम,रीमा,राहुल, मनीष ,रजनी,प्रियंका व वन विभाग से वन दरोगा रामचंद्र निशाद,भावेश पाण्डेय,महेन्द्र सिंह,राजेश कुमार,दान सिंह सामंत ,निधिर रॉय,दीपक,हरदेव सिंह,केशर आदि उपस्थित थे।