न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हाथ कई महीनों बाद आखिरकार नकबजनी करने वाले अंतरराज्य गिरोह के सदस्य को ट्रेस आउट करने की सफलता हाथ लगी है।थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को कस्बे के कालू बास निवासी रामलाल छंगाणी और जगदीश प्रसाद के घर पर रात्रि को चोरों ने धावा बोला और सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी करके ले गए थे। तब से पुलिस चोरों के पीछे लगी हुई थी। इस दौरान सीओ निकेत कुमार के सुपरविजन में टीम गठित की गई और श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल नरेंद्र, अनिल और महेश के साथ सादुलशहर थाने के एसआई हंसराज और साइबर सेल बीकानेर चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिरी और अनुभव को काम में लेने जुट गए। इस दौरान 20 वर्षीय संजय पुत्र नोंचाराम बावरी निवासी काठेमहासिंह महाराज पीएस रामपुरा भटिंडा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर की पीसी लेकर सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए और चोर ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि मुल्जिम अंतरराज्य गिरोह का है जिसके विरुद्ध पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी प्रकरण दर्ज है और यह आदतन चोर है।