गाडरवारा-भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई युवा मोर्चा जिला मंत्री पर एफआईआर आईटी एक्ट, अश्लील चित्र खींचने समेत 6 धाराओं में मामला दर्ज
गाडरवारा-भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई युवा मोर्चा जिला मंत्री पर एफआईआर आईटी एक्ट, अश्लील चित्र खींचने समेत 6 धाराओं में मामला दर्ज
भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई युवा मोर्चा जिला मंत्री पर एफआईआर आईटी एक्ट, अश्लील चित्र खींचने समेत 6 धाराओं में मामला दर्ज
गाडरवारा l नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा में इन दिनों एक मामला चर्चाओं में है। चर्चाओं में इसलिए भी है क्योंकि मामला एक ही पार्टी से जुड़े दो व्यक्तियों से जुड़ा हुआ है। दरअसल कुछ दिनों पहले भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने साईंखेड़ा थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री अनुराग कौरव पर साईंखेड़ा थाने में बीते रविवार को आईपीसी की धारा 354ग, 294, 506, 509, 66 ई, 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले में 354 ग धारा लगाई गई है जो कि अश्लील वीडियो या फोटो खींचने के संबंध में लगाई जाती है। वही धारा 506 भी धमकी देने के संबध में दर्ज की गई और अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है l आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में एक अश्लील वीडियो की चर्चा थी..! जिसके बाद ये एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मामले में खुलासा हो पाया है। जिस अनुराग कौरव पर इन संगीन धाराओं में ये मामला पंजीबद्ध किया गया है वह युवा मोर्चा का जिला मंत्री है जिसकी कुछ दिनों पहले ही नियुक्ति की गई थी..! अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ऐसे नेताओं पर क्या कार्यवाही करेगा क्योंकि ऐसे नेताओं के कारण पार्टी की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है! मामले में जानकारी देते हुए साईंखेड़ा थाना प्रभारी संग्राम पटेल ने बताया है कि अनुराग कौरव नामक युवक के विरुद्ध कुछ दिनो पूर्व थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद आईपीसी की धारा 354ग, 294, 506, 509, 66 ई, 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसमें विवेचना की जा रही है।