सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
अब्दुल सलाम रंगरेज
किताबें खरीद कर आ रहे दादा पोती की दुर्घटना में मृत्यु
भीलवाड़ा जिले के बदनोर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 158 के कोट के कूड़े पर शनिवार शाम को तेज गति से आते हुए ट्रेलर ने बाइक को कुचल दिया। बाइक पर सवार दादा की मौत हो गई। तथा पोती गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को बदनोर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया ।जहां उपचार के दौरान पोती कृष्णा ने भी दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को जरूर का खेड़ा निवासी चतुर्भुज गुर्जर अपनी पोती कृष्णा गुर्जर को बाइक पर लेकर बदनोर से किताब में खरीद कर अपने गांव लौट रहे थे। कोट का कूड़ा पर सामने से आ रहे तेज गति के ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दादा चतुर्भुज की मौके पर ही मौत हो गई और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गई। बदनोर थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान कृष्णा ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के सबों को मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण के पिता की भी 2 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी उसके बाद कृष्ण के तीन भाई एवं चार बहनों को दादा ही खेती करके पालन पोषण कर रहा था आज से की सूचना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

















Leave a Reply