Advertisement

विकास की योजनाओं से लाखों कदम दूर है पुरवा तहसील का अहेसा गांव

http://satyarath.com/

संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव

✍️विकास की योजनाओं से लाखों कदम दूर है पुरवा तहसील का अहेसा गांव

पुरवा उन्नाव जिस गांव में सांसद विधायक जी द्वारा कार्य कराया जा रहा हो, वा विकास की गंगा बहाई जा रही हो,उसी गांव में नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य शुक्ला की कर गुजारियों के चलते गांव के लोग शोसल मीडिया के माध्यम से गांव न आने की अपील कर रहे हैं। क्योंकि यह गांव अपनी ही बदहाली के आंसू बहा रहा है, गांव के लोगों का कहना है कि, नेता चुनाव के वक्त आते हैं, और बड़े-बड़े वादे कर कर चले जाते हैं, राम के राज्य में गांवों की ऐसी दुर्दशा शायद ही किसी ने सोची होगी, सड़क गड्ढे में है, या गड्ढे सड़क में है,अधिकारियों और नेताओं को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है,
मामला पुरवा तहसील कि विकास खंड हिलौली की ग्राम पंचायत अहेसा के मजरे बलसीग खेड़ा गांव का है, जहां रास्ते और नालियां न होने से हल्की सी बारिश में ही गांव की सड़के गड्ढों में तब्दील तालाब नजर आता है, गांव के लोगों का कहना है, कि गांव के जो भी रास्ते है, उनमें बड़े बड़े गड्ढे हैं, पानी भर जाने से गड्ढे समझ में नहीं आते, खासकर बाहर से आने वाले लोग जिससे गड्ढों में गिरकर कपड़े तो गन्दे ही होते हैं, साथ ही चोटिल भी हो जाते हैं,
गांव के लोग यह भी बताते हैं, कि यहां कि ग्राम प्रधान चन्द्रकली से प्रधानी से कोई मतलब नहीं है, सूत्रों की माने तो उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य शुक्ला की सह पर, किसी और को 15 प्रतिशत पर प्रधानी ठेकेदारी पर दे रखी है।
अब ठेकेदारी प्रथा वाले प्रधान से विकास की आशा करना सूर्य को दिया दिखाना मात्र है। जबकि इस पंचायत की ठेकेदारी प्रथा से सब वाकिफ हैं। ऐसे में 2024 तो किसी तरह घिसट कर निकाल गया ,परन्तु 2027 सरकार के विकास कार्यों पर भारी पड़ सकता है।जिस तरह इस गांव के लोग जीवन यापन कर रहे हैं, कीचड़ और गन्दगी से घिरा हुआ गांव सक्रांमक बीमारियों की चपेट भी घिरा हुआ है।
जिले के सांसद सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज, इमानदार छवि वाले जिलाधिकारी गौरांग राठी, क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह, की ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत अधिकारी बेलगाम हो सरकार की मंशा को पलीता लगा कर स्वयं की मंसा पर चल रहे हैं, भला ऐसे गांव का विकास कैसे हो सकता है!

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!