सवायजपुर उपजिलाधिकारी न्यायालय का अधिवक्ता करेगे अनिश्चितकालीन बहिष्कार
सवायजपुर (हरदोई) विभिन्न अनियमितताओं के कारण सवायजपुर तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। द ग्रेट लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से महामंत्री धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी गई कि उपजिलाधिकारी दो वर्ष पूर्व तहसील में तहसीलदार पद पर थी । तहसीलदार रहते पारित आदेश की अपील को उपजिलाधिकारी कार्यालय में लम्बित पड़ीं हैं । वाद कारियो को न्याय नहीं मिल पा रहा है। न्यायालय और कार्यालय में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। स्थगन आदेशों को बिना पक्षकार को सुने निरस्त कर दिया जाता है। उपजिलाधिकारी न्यायालय के वाद ऑनलाइन नही हो रहे हैं। काज लिस्ट कम्प्यूटर के माध्यम से न निकालकर हस्तलिखित जारी की जा रही है। कम्प्यूटर वाद सूची और हस्तलिखित सूची में काफी अन्तर होता है। इसलिए अधिवक्ताओ ने सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी सवायजपुर के न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लिया है ।














Leave a Reply