Advertisement

बीकानेर- शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़:* (लोकसभा में 23 जुलाई को बजट पेश होगा; 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बजट सत्र चलेगा)

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* NEET UG काउंसलिंग MCC ने स्‍थगित की, आज से रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने थे; सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को होगी NEET केस की सुनवाई

*2* NEET UG काउंसलिंग स्‍थगित, वजह साफ नहीं, आज से रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने थे; सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को NEET केस की सुनवाई

*3* राहुल अहमदाबाद में, हिंदू संगठनों ने पुतले जलाए, राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते

*4* गुजरात-‘जैसे हमारा कार्यालय तोड़ा, वैसे हम उनकी सरकार तोड़ेंगे’, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

*5* अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी जमीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे- राहुल गांधी

*6* ‘NEET-UG पेपर लीक नहीं हुआ…’, सुप्रीम कोर्ट में सरकार की दलील पर बरसे खरगे; बोले- लाखों युवाओं का भविष्य हो रहा बर्बाद

*7* मणिपुर में जारी जतीय हिंसा के बीच कांग्रेस संसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आठ जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे। वह राहत शिविरों में जाएंगे और पीसीसी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे

*8* जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

*9* अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट से फिर लगा झटका; 5 अप्रैल को AAP नेता ने तिहाड़ से लिखा था- जल्द बाहर आएंगे

*10* तमिलनाडु बसपा चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में ऐक्शन; 8 संदिग्ध पकड़े गए, समर्थकों का हंगामा जारी

*11* 10 साल जेल…एक करोड़ जुर्माना, नौकरियों के पेपर लीक पर अहम बिल; महाराष्ट्र सरकार की बड़ी तैयारी

*12* राजस्थान -टोंक में बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों की छुट्टी; कोटा का एमपी संपर्क कटा, आज कई जिलों में अलर्ट

*13* दिल्ली-NCR में फिर सताने लगा टमाटर… कीमतें 100 रुपये किलो, आलू-प्याज के भी चढ़े भाव; थाली महंगी

*14* अमरनाथ यात्रा भारी बारिश के कारण रोकी गई, उत्तराखंड में रेड अलर्ट, ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाने वाला हाईवे बंद; असम में अबतक 62 की मौत
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!