Advertisement

झांसी : ब्रह्माकुमारीज द्वारा कल्पतरुह, एक पेड़ धरती माँ के नाम विषय पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “राहुल वर्मा”

 दिनांक 4.7.2024

 जनपद झांसी स्थान बरुआ सागर

 

ब्रह्माकुमारीज द्वारा कल्पतरुह, एक पेड़ धरती माँ के नाम विषय पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम।

satyarath.com

आओ अपनी भूल सुधारे, पर्यावरण का रूप निखारे – बी के उमा दीदी जी

satyarath.com

झांसी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरुआसागर द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर *तुलसी , मीठी नीम , गुड़हल, चंपा, सेजना , पीपल ,ऐलोवरा* इत्यादि अनेकानेक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को, वनो को संरक्षित करने का संकल्प किया गया l कार्यक्रम के शुभारंभ मे वातावरण को शक्तिशाली बनाने के लिए आधे घंटे ध्यान मेडिटेशन कर नियमित मुरली सुनाई गई l इसी बीच बरुआसागर केंद्र प्रभारी उमा दीदी ने कहा *वन ,पेड़ पौधे , जल इनके सामंजस्य के बिना जीवन असंभव है, हम सभी को जितना हो सके, प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए l तो आइये हम एक पेड़ धरती माँ के नाम कर उसकी पालना करने का संकल्प लेते हैं* आओ हम सब पेड़ लगाये, धरती को स्वर्ग बनाये l साथ ही सभी को जल बचाने, स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देकर, आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया lइस कार्यक्रम में बीके आरती,संगीता अग्रवाल, बंधु साहू,प्रकाश साहू,संजीव हयारन, हरनारायण साहू, लक्ष्मी प्रसाद भाई, सियाराम,मदन भाई, झा,सत्यनारायण राय,किरण मम्मी,देवीकी राय,रत्ना साहू,सुनीता सेन,रामकली राय,जमुना,सुशीला,सावित्री,कलावती राय,जमुना,शीला साहू, अनेकानेक नगर के गणमान्य भाई बहने सम्मिलित रहे l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!