Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* टीम इंडिया PM से मिलकर मुंबई रवाना, मोदी को नमो-1 जर्सी गिफ्ट की; शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव में खुली बस पर विक्ट्री परेड

*2* पीएम मोदी के साथ विश्व विजेता भारतीय टीम, खूब लगे हंसी-ठहाके; ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई

*3* हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे शपथ लेंगे, तीसरी बार झारखंड के CM बनेंगे, चंपाई सोरेन ने कल इस्तीफा दिया था

*4* अंतरिक्ष जाने से पहले प्रधानमंत्री मणिपुर जाएं’, इसरो प्रमुख के बयान पर जयराम रमेश का तंज

*5* सेंसेक्स 80 हजार पार होने से CJI डीवाई चंद्रचूड़ गदगद, SEBI को दे दी बड़ी सलाह

*6* प्रधान न्यायाधीश ने कहा आप शेयर बाजार में जितनी अधिक तेजी देखेंगे,मेरा मानना है कि सेबी तथा सैट की भूमिका उतनी ही अधिक होगी, ये संस्थान सतर्कता बरतेंगे, सफलताओं का ज़श्न मनाएंगे, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी नींव स्थिर रहे

*7* हाथरस हादसे में यूपी पुलिस ने बाबा के 6 करीबियों को किया गिरफ्तार, 2 महिलाएं शामिल

*8* राजस्थान में भाजपा के डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का मंत्री पद से इस्तीफा, बोले- राजनीति पर धर्म का अंकुश होना चाहिए, वो भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है

*9* बिहार -सारण में 24 घंटे के अंदर तीसरा पुल गिरा, तेज बहाव नहीं झेल पाया गंडक नदी पर बना ब्रिज

*10* कांग्रेस-AAP की राहें जुदा, दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान

*11* सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का हाई बनाया, इसके बाद सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 80,049 पर बंद; IT और बैंकिंग शेयर्स में तेजी,सेंसेक्स पहली बार 80,000 के ऊपर हुआ बंद, बीएसई मार्केट कैप 447.43 लाख करोड़ के ऐतिहासिक हाई पर
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!