सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा राजस्थान
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
जल संकट को लेकर हमीरगढ़ में धरना-
शीघ्र निराकरण के आश्वासन बाद धरना समाप्त-
भीलवाड़ा– हमीरगढ़ कस्बे में पानी की समस्या एवं ट्यूबवेल से पानी के लिए पैसों की वसूली को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि लगातार दो वर्षों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है पानी की कमी दूर करने के लिए 400 खर्च करने पड़ते हैं।वार्ड वासियों ने मंगलवार दोपहर उपखंड कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई एवं तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। तहसीलदार विपिन चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक जांच टीम का गठन कर मौका मुआयना के लिए भेजा। तहसीलदार ने बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद पानी के पैसे वसूलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वार्ड चार के लोगों के लिए अमृत योजना में स्वीकृति व टेंडर जारी होने के बाद पाइपलाइन डालने का शुरू कार्य किया जाएगा। जब तक जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो जाती तब तक जलापूर्ति का जिम्मा नगर पालिका उठाएगी। इसके बाद वार्ड वासियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।