पठानकोट पंजाब : रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — T20 वर्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास लेने की घोषणा की थी, हालांकि वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट अभी खेलते रहेंगे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि T20 मैचों में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते हैं — पांड्या के आलावा रिशव पंत, जसप्रीत बुमराह और सुर्या कुमार यादव का नाम भी चर्चा में है। नए कप्तान के चुनाव में फिटनेस एक अहम मुद्दा रहने वाला है — ऐसे में सुर्या कुमार यादव बाजी मार सकते हैं।