रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
सत्यार्थ न्यूज विदिशा
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर नशा ना करने का संदेश
नशा मुक्त भारत अभियान
नशा मुक्त समाज, स्वस्थ समाज
—
नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं नशे की बुरी आदतों व उसके दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन, विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने कार्यक्रम के माध्यम से किसी भी प्रकार का नशा ना करने की अपील की है।
विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन ने नशा मुक्त भारत अभियान तहत चलाई जा रही गतिविधियों के संबंध में कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है युवाओं को स्वयं को पहचानने की आवश्यकता है वह भविष्य के निर्माता है इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार का नशा ना तो स्वयं करना चाहिए और दूसरों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति में जागरूकता ही बचाव का कार्य करती है। हम जागरूक होंगे और नशे से दूर रहेंगे, दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए अभिप्रेरित करेंगे तो हम नशा मुक्त भारत में अपना छोटा सा योगदान दे सकेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने भी संबोधित किया। उन्होंने खासकर युवाओं को संदेश दिया है कि बीड़ी, सिगरेट, गुटका तंबाकू, शराब इन सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से युवाओं को दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को संवारने में लग जाना चाहिए नशा करने से शरीर को हानि होती ही है।
जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने नशा निवारण दिवस के माध्यम से जन-जन को नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया है उन्होंने कहा है कि आज के दौर में बहुत से प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन ज्यादातर युवाओं के द्वारा किया जा रहा है यह बुरी आदतें हैं इनके दुष्प्रभाव बहुत हैं। नशा मुक्ति के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे तभी हम नशा मुक्ति अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं। हमारा समाज नशा मुक्त होगा तो समाज स्वस्थ होगा। इसलिए नशे को ना कहें और स्वस्थ रहकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन ने नशा मुक्ति की शपथ का वाचन भी कराया जिसे उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों तथा स्कूली विद्यार्थियों ने दोहराया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री के सिंह सहित अन्य शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे।