Advertisement

नेहा कश्यप ने फिर रोशन किया जनपद का नाम

शिवम सिंह

 बेस्ट ज्यूरी एवार्ड से किया गया सम्मानित

बांदा। जिले की होनहार बेटी नेहा कश्यप को लखनऊ के बिगस्ट शो मिस्टर मिस मिसज़ इंडिया आइकान 2024 में जज्मेंट करने के लिए बुलाया गया था। लखनऊ में स्थित गोमती नगर होटल गेस्टो क्लब में नितुल जी और सूरज जी स्टार क्रीएशन के द्वारा आयोजित कराया गया था जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री नागिन 6 और बिगबॉस की ऐक्ट्रेस महक चहल सिलेब्रिटी गेस्ट में उपस्थित रही जिसमें नेहा कश्यप बेस्ट जुरी का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया इस शो में बहुत से जाने माने इन्फ़्लूयन्सर शो में शामिल रहे नेहा कश्यप ने डिज़ाइनर ड्रेस  पहनकर स्टेज में वॉक करके जलवे बिखेर दिए उनके ड्रेस और मेकप की बहुत तारीफ़ की गई जोकी ड्रेस और मेकप उज्जवल मेकोवर अतर्रा की तरफ से किया गया था उज्जवल सोनी जाने माने मेकपआर्टिस्ट है नेहा कश्यप सेंट मारी ज्योति नगर की रहने वाली है इन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में होनहार की कोई कमी भी है बास ज़रूरत है तो उस टेलंट को खोजने की।शो में अलग अलग सिटी से कई बच्चों ने भाग लिया था कोई विनर तो कोई रनर उप रहे।हम सभी नेहा कश्यप के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ करते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!