• फिरोजाबाद के विकास पुरुष की मेहनत रंग लाई, फिरोजाबाद थाना दक्षिण की बदलेगी तस्वीर, होगा नव भवन का निर्माण।

फिरोजाबाद के विकास पुरुष कहे जाने वाले, सदर विधायक मनीष असीजा जी के अथक एवं निरंतर
प्रयास से अपनी दक्षिण के भवन निर्माण के लिए,विधानसभा से लेकर कैबिनेट तक बात करके, 7 करोड़ रुपए की लागत को पास करा लिया था,मगर बाद भूमि अधिग्रहण की दिक्कत के कारण पुनः कैबिनेट में अपनी बात को तमाम दस्तावेज के साथ रखकर , तीन करोड़ की पहली किश्त जारी करा ली।
अब थाना दक्षिण का भवन दो मंजिला में तैयार होगा, थाना अध्यक्ष कार्यालय, आगंतुक कार्यालय, मालखाना, लघु शंकालय,शौचायलय, अन्य जरूरत के कमरे का निर्माण अति शीघ्र प्रारंभ होगा, आने जाने का रास्ता सुलभता और सुजजता से दिव्यांग जन को ध्यान रखकर बनाया जायेगा
















Leave a Reply