• गुमशुदा/अपर्हत बच्चे को मात्र 02 घण्टों के अन्दर बरामद।
रिपोर्ट “गोपाल चतुर्वेदी” ब्यूरो चीफ मथुरा उत्तर प्रदेश
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शैलेश कुमार पांडे के आदेशानुसार गुमशुदा/अपर्हत की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जैत के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 21.06.2024 को ग्राम अरहरा से एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 13 बर्ष के गुम होने की सूचना थाना जैत पर प्राप्त हुयी जिसके आधार पर थाना पर तत्काल धारा- 363 मैं मुकद्दमा पंजीकृत किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चे को मात्र 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर, परिजनों के सुपुर्द किया गया । जिससे अपर्हत के परिवारीजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । पुलिस टीम की इस मामले मे तत्काल की कार्यवाही से जनपद पुलिस की तारीफ हो रही हैं।
सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार थाना जैत,उ0नि0 कमल सिंह,उ0नि0 प्रशिक्षु शिवम कुमार,है0का 1070 शैलेन्द्र प्रताप,है0का0 1805 आशीष कुमार-,महिला है0का0 रेनू राणा शामिल रहे।
Leave a Reply