संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
चश्मे के विवाद में जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ ने दोस्त को मारी गोली
पुलिस ने एक नामजद सहित तीन पर दर्ज किया मुकदमा,गोमतीनगर थानाक्षेत्र में फन मॉल की घटना
अयोध्या: लखनऊ के गोमतीनगर में मंगलवार तड़के चश्मे के विवाद में जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ ने असलहे से दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी व उसके साथी भाग निकले। वहीं, दूसरे दोस्त ने युवक को अस्पताल में भर्ती करया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जिपं सदस्य समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
मैनपुरी का रहने वाला शिवम चौहान शहर में ठेकेदारी करता हैं। सोमवार को वह दोस्त आकिब की बर्थडे पार्टी मनाने गाजीपुर स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में रहने वाले उत्कर्ष सक्सेना के फ्लैट में गए थे। फ्लैट में हर्षित भी था। देर रात पार्टी के बाद आकिब और हर्षित चले गए। कुछ देर बाद अयोध्या का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ भी अपना बर्थडे मनाने दो दोस्तों के साथ उत्कर्ष के फ्लैट पर पहुंचा।
सभी ने देर रात तक शराब पी। रात ढाई बजे उदित, उसके दो साथी, शिवम और उत्कर्ष कार से फन मॉल के पास पहुंचे और सिगरेट पी। इस बीच उदित ने शिवम का चश्मा ले लिया। इस पर दोनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। तभी उदित ने साथ आए एक युवक से असलहा मांगा और शिवम को गोली मार दी। गोली शिवम के पैर में लगी। इसके बाद उदित व दो अन्य लोग भाग निकले।
लहूलुहान शिवम को उत्कर्ष किसी तरह घर ले गया, वहां से दोनों गाड़ी से लोहिया अस्पताल पहुंचे। मंगलवार सुबह 11 बजे शिवम को छुट्टी दे दी गई। देर शाम थाने पहुंच कर दोनों ने शिकायत की
















Leave a Reply