Advertisement

गांव गांव में स्कूल पर मनाया प्रवेश उत्सव स्कूल चले अभियान की हुई शुरुआत

गांव गांव में स्कूल पर मनाया प्रवेश उत्सव स्कूल चले अभियान की हुई शुरुआत

अमित कुमार शर्मा

कराहल के खिरखिरी में स्कूल चलें हम अभियान 2024 के अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 18 से 20 जून तक चलेगा. इस अभियान के दूसरे दिन यानी 19 जून को सभी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा.19 जून को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण
स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन यानी 19 जून को सभी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसी दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा. इन बैठकों में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठक, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी. निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा.20 जून को होगा भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन
स्कूल चले हम अभियान को जनआंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे. स्कूल में अभियान के अंतर्गत उपस्थित रहे संकुल प्राचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव शरद मुदगल सत्यराम सिंह सिकरवार रामसिंह बामनिया सुमित खरे कमल राठौर आदि

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!