मध्य प्रदेश जिला आगर मालवा के
सोयत कला
रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान
मोबाइल/96910 35 272
जीप में घुमाने के बहाने से ले जाकर महिला से दुष्कर्म किया, आरोपी की तलाश जारी
सोयतकलां। नगर के समीप खिन्दयाखेड़ी गांव में आरोपी ने जीप में घुमाने ले जाने के बहाने से दुष्कर्म की वारदात कर दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने पीड़ित
महिला की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी यशवंत गायकवाड़ ने बताया महिला ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह खेत पर
जा रही थी तभी आरोपी इंदर सिंह गुर्जर निवासी खिंदयाखेड़ी ने उसे अपनी जीप में घुमाने के बहाने बिठाया और छात्रावास के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया।
















Leave a Reply