Advertisement

ललितपुर : थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.08/06/2024 

जिला ललितपुर जगह बानपुर 

 

• थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

satyarath.com

बानपुर – थाना बानपुर परिसर में आगामी ईदुज्जुहा पर्व को लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया ।

satyarath.com

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें,कस्बा व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों,किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। मुस्लिम धर्मावलम्बी कुर्वानी खुले में न करें साथ ही प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी न करें साथ ही कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषो को इधर उधर न फेंके । साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रिया न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ गलत,अशोभनीय पोस्ट शेयर ना करें। बैठक में मंडल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी,सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, ग्राम प्रधान काशीराम रजक, सदर अख्तर खान ,नायब सदर आमिर खाँन मंसूरी, साबिर खान, जहीर शेख, अजीज खाँ, सुलेमान शाह, रज्जाक जानी, उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार,अनुज कुमार , निखिल मलिक , प्रशान्त कुमार, रविन्द्र कुमार, मनीष कुमार,सहित संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!