• नई बस्ती में इंटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण, आसपास के वार्डों की पेयजल आपूर्ति में होगा सुधार : ए.डी.एम. नमामि गंगे
• 160 तथा 19 हैंड पंप नए टोटल हैंड पंप 179 खराब हैंडपंपों में से 165की हुई मरम्मत, 14शेष का कार्य प्रगति पर।
• एक दिन में 30 टैंकरों से वार्डों में कराई पेयजल आपूर्ति।
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अगवत कराया है कि जनपद की पेयजल आपूर्ति के सुद्रणीकरण हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में सेक्टरवार टीम गठित करते हुए सेक्टर निरीक्षण में अधिकारियों ड्यूटी लगाई गई है तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान शिवराज एवं सहायक अभियंता धीरज कुमार जल निगम तथा आरती सिंह आपदा विशेषज्ञ को मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
26 सेक्टर में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 179खराब हैंड पंप की लिस्ट प्राप्त हुई थी जिस पर 165हैंडपंप जल संस्थान द्वारा मरम्मत करवाई गई तथा शेष 14 हैंडपंप की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है एवं दिनांक 7 जून 2024 को सभी वार्डों में लगभग 30टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था को पूर्ण कराया गया। 7जून शाम के समय 5:00 तक 30 टैंकर वार्ड नंबर 2 में, 7 टैंकर वार्ड नंबर 15 में, 3 टैंकर वार्ड नंबर 16 में, 4 टैंकर वार्ड नंबर 17 में, 11 टैंकर वार्ड नंबर 9 में, 4 टैंकर वार्ड नंबर 16 में, 3 टैंकर वार्ड नंबर 4 में 1 टैंकर अन्य स्थानों पर पहुंचाये जा चुके हैं तथा रात्रि 8:00 तक शेष टैंकर आवश्यकता अनुसार पेयजल की पूर्ति की जाएगी।
इसके अलावा वार्ड नंबर 17 में जिला पूर्ति से हो रही समस्या के बारे में अपर जिलाधिकारी महोदय नमामि गंगे द्वारा बैठक में वार्ड नंबर 17 से आए हुए वार्ड मेंबर श्री कुंदन पाल जी एवं जन समुदाय के लोग से एवं जल निगम ब्रांच झांसी तथा जल संस्थान अधिशासी अभियंता से बिस्तर चर्चा करके वार्ड नंबर 17 में 15 टैंकर पहुंच जाने एवं शेष हैंडपंपों की मरम्मत करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा वार्ड नंबर 17 में निरीक्षण प्रभारी के साथ जल निगम सहायक अभियंता एवं वार्ड पार्षद महोदय की निगरानी में बेहतर प्रबंधन हेतु निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान हेतु कहा गया तथा जल निगम टीम झांसी एवं अधिशासी अभियंता जल संस्थान व वार्ड पार्षद द्वारा समाधान हेतु बताए गए हल पॉइंट पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया जिला पूर्ति की समस्याओं का समाधान करने हेतु इंटर कनेक्शन का कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम झांसी तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान की टीम गठित करते हुए जलपूर्ति समाधान हेतु समस्या का निदान हेतु वार्ड नंबर 17 का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार समाधान कराने हेतु कहा गया द्वारा पूर्ण कराया जा चुका है जिससे नई बस्ती, आजादपुर, गांधीनगर, नई बस्ती सिविल देवगढ़ रोड चंडी माता मंदिर के पासआदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।
सत्यार्थ न्यूज से ललितपुर से “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply