ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
विधायक हजारीलाल दांगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नदी गहरीकरण का शुभारंभ किया
प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर सभी नगरीय निकायों में 5 जून से लेकर 16 जून तक जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा हे ।इसी अभियान के तहत बुधवार शाम को नगर के गणगौर घाट पर विधायक हजारीलाल दांगी सहित जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना कर मां गंगा की आरती कर नदी गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया ।नदी में जेसीबी चलाई गई और यह वर्षो से जमी गंदगी और कीचड़ हटाया गया। यह कार्य 16 जून तक चलेगा ।विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा नदी को गंदगी मुक्त कर गंदा पानी बाहर निकालकर मोहनपुरा डेम से स्वच्छ पानी से भरवाया जवेगा उन्होंने लोगो से अपील करते हुवे कहा की नगर के नागरिक महिलाए भी नदी को साफ स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे इस मौके पर पार्षद राधा गुप्ता,संदीप शर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दौलत मालाकार,ललित वर्मा,डूंगर सिंह कुशवाह शंभू मेवाड़े सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल दांगी , ओमप्रकाश गुप्ता,बबलू सोनी,बनवारी कसेरा, पितम्बर सिंह,आशु सिंगी सहित नप सी एम ओ अशोक पांचाल सहित कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे ।वर्षो से नदी में कीचड़ और गंदगी जमा हे जिसके कारण नदी का पानी दूषित हो गया है इसी के चलते नागरिको द्वारा नदी के गहरीकरण की मांग की जा रही थी ।यह गहरीकरण होने से नदी का पानी स्वच्छ हो जायेगा।