• आचार संहिता का उल्लघंन सहायक विकास अधिकारी हुए निलंबित।
रिपोर्टर यश प्रताप सिंह, बाराबंकी उत्तर प्रदेश
सिरौली गौसपुर बाराबंकी। चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन कर अपने कार्यालय से आदेश जारी कर तीन कर्मियों को संबद्व करने के मामले को निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने संज्ञान में लेते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत आनन्द कुमार सिंह को किया निलम्बित मचा हडकम्प।बताते चलें कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत आनन्द कुमार सिंह ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए अपने कार्यालय के आदेश संख्या 67 पं0/स क/सम्बद्वि 2024/25 18 अप्रैल 24 द्वारा विकास खंण्ड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत सोंधवा के सफाई कर्मी सुन्दर लाल 342 ग्राम पंचायत मौलाबाद के सुभाषचंद्र 303 तथा ग्राम पंचायत भैसुरिया के जितेन्द्र कुमार को अपने कार्यालय से सम्बद्व कर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया।जब कि जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश दिनांक 10अप्रैल 24 द्वारा लोक सभा निर्वाचन 24 में सफाई कर्मी सुन्दर लाल की डयूटी कोड संख्या 6129 सफाई कर्मी सुभाषचंद्र की 5221 तथा जितेन्द्र की ड्यूटी कोड संख्या 5337 पर लगाई गई। उक्त डयूटी सम्बन्धित सफाई कर्मियों को प्राप्त कराये जाने के उपरांत भी तीनों सफाई कर्मचारियों को अपने कार्यालय में सम्बद्व किया जाना उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नही किया गया।
श्री अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने आनन्द कुमार सिंह के निलम्बन की कार्यवाही से हडकम्प मच गया है।