कलश यात्रा के साथ होगा डिगबार सरकार पर श्री मद भागवत कथा का श्री गणेश।
डिगबार सरकार पर कल से होगा श्री मद भागवत कथा का आयोजन।
पंडित देवेन्द्र भार्गव के मुखारविंद से होगा श्री मद भागवत कथा का आयोजन।
प्राचीन एवम् सिद्ध स्थान डिगबार पर कल से होगा श्री मद भागवत कथा का आयोजन।
कराहल:- कराहल तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मेहरबानी गाँव से लगे जंगल मे प्राचीन सुप्रसिद्ध डिगबार सरकार पर कल तीन जून से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंडित देवेन्द्र भार्गव छर्च वालों के मुखारविंद से श्री मद भागवत कथा
का श्रवण कराया जायेगा। कल सुबह 10 बजे कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का श्री गणेश होगा। यह आयोजन विधौलिया परिवार द्वारा किया जा रहा है। जंगल के बीचों बीच सभी की आस्था का केन्द्र सच्चा और सिद्ध स्थान पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जावेगा। व्यवस्थाओं सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जानकारी देते हुए पंडित गोपाल शर्मा द्वारा वताया गया कि श्री मद भागवत कथा में सभी ग्रामवासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है मेहरबानी गाँव से एक किलोमीटर मीटर दूर जंगल मे स्थित सिद्ध स्थान पर सात दिनों तक भक्तों द्वारा कथा का श्रवण करेंगे। साथ ही रोज रात्रि मे भजन संगीत मंडली द्वारा भजन एवम् कीर्तनों का आयोजन किया जावेगा।

















Leave a Reply