न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए रामूराम पुत्र उमाराम जाती कांजर निवासी इंदपालसर राईकान ने बताया कि मैं बीकानेर से दवाई लेकर गांव में आ रहा था तभी ग्राम पंचायत के पास आरोपी भूराराम पुत्र मालाराम जाति सांसी निवासी इंदपालसर गुसाईसर ने मेरे रास्ता में रोककर शराब के लिए रुपये मांगे मेरे मना करने पर मेरे साथ मारपीट की, गाली गलौज किया मेरे को धक्का देकर पटक कर लात घुसो से मारपीट की। प्रार्थी ने बचाओ बचाओ कहने पर उसके भाई ने छुड़वाया आरोपी ने प्रार्थी के जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिया और धमकी देते हुए कहा अगर मेरे खिलाफ शिकायत की तो जान से मार दूंगा। प्रार्थी ने आरोपी के डर से कोई शिकायत नहीं की लेकिन जब भी आरोपी मिलता है तो हाथ पैर तोड़ने की धमकी देता है आज प्रार्थी श्रीडूंगरगढ़ थाने में हाजिर होकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भगवानराम को सौप दी गई है।