जितेन्द्र गौड़
बून्दी, राजस्थान
रेल्वे पटरियों पर मिला अज्ञात युवक का शव
बून्दी जिले के लाखेरी उपखंड क्षेत्र के लबान व पापड़ी रेल्वे फाटक के मध्य शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान का पुलिस प्रयास कर रही है। लाखेरी आरपीएफ ने शव को अस्पताल की माॅच्युरी में रखवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे फाटक के समीप शव पड़े होने की सूचना ट्रेन के पायलट ने दी। इस दौरान लाखेरी आरपीएफ के रामवीर सिंह एवं आजीत सिंह मौके पर पहुंचे, घटनास्थल देहीखेड़ा थाना क्षेत्र के होने के कारण देहीखेड़ा थाना पुलिस मामले की शिनाख़्त के प्रयास में जुट गई। मृतक युवक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया, एवं मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।