अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पोलिंग ऑफिसर की तबियत बिगड़ने के कारण मौत
वाराणसी। नुआंव प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बूथ संख्या 345 के पोलिंग ऑफिसर की अचानक तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गए। उन्हें आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बजरडीहा मदरसा के सहायक अध्यापक व पोलिंग आफिसर फर्स्ट अब्दुल्ला अंसारी जगतपुर इंटर कॉलेज से ईवीएम लेकर बूथ पर पहुंचने से लगभग आधा किलोमीटर पहले हाईवे पर बस में बेहोश हो गए। बस में मौजूद साथियों ने उनको आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करावया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने उनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवया दिया। अब्दुल्ला अंसारी बीपी और शुगर के मरीज थे। उनकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की अचानक तबियत बिगड़ने पर साथी डाफी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। डाक्टरों के अनुसार अब्दुल्ला का बीपी काफी बढ़ गया था।