Advertisement

ललितपुर : पं०अनुराग शर्मा सासंद, झॉसी ललितपुर क्षेत्र को दिया पेय जल निराकरण के सम्बन्ध में ज्ञापन।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि 26/05/2024 

{जिला ललितपुर जगह ललितपुर}

 

• पं०अनुराग शर्मा सासंद, झॉसी ललितपुर क्षेत्र को दिया पेय जल निराकरण के सम्बन्ध में ज्ञापन।

satyarath.com

ललितपुर । मंजू लवली शर्मा ‘पार्षद’ आजादपुरा-तृतीय-वार्ड नं० 12 ने ज्ञापन देकर क्षेत्रीय सांसद पंडित अनुराग शर्मा को अवगत कराया है कि मुहल्ला आजादपुरा, गांधीनगर, सिविल लाइन ललितपुर में विगत 20 दिनो से भयंकर पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में जनमानस को दूरदराज से पानी लाना पड़ता है। कुछ हैण्डपम्प है जिन पर लोगवाग की लाइन लगी रहती है। तथा पानी का लेवल कम हो जाने के कारण हैण्डपम्प में पानी आना बंद हो जाता है।

satyarath.com

आजादपुरा में एक पुरानी टंकी व एक नई टंकी बनी हुई है। और नई टंकी से नेहरूनगर के लिये पानी वितरित होता है। जबकि नेहरूनगर व चांदमारी पर नई टंकियों का निर्माण होकर पानी वितरित होना प्रारंम्भ हो गया है। इस समस्या के निदान हेतु वर्तमान में जो नई टंकी आजादपुरा में बनी हुई है। उससे यदि गांधीनगर, आजादपुरा, सिविल लाइन की आपूर्ति जोड़ दी जाये तो समस्या का निदान हो सकता है। पूर्व में जो पुरानी टंकी जिससे पानी सप्लाई हो रहा है वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अतः पूर्व पार्षद ने नई टंकी आजादपुरा तृतीय में से मुहल्ले में पानी की सप्लाई कराने की मांग की है

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!