Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*1* मोदी बोले- मैं कप प्लेट धोते-धोते बड़ा हुआ हूं, सपा सरकार में जिंदगी-जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था, अब माफिया कांप रहा

*2* ‘…पांच साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे’, पीएम मोदी ने मिर्जापुर में इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा पर अपना वोट कोई बर्बाद करना नहीं चाहता। हमारे उत्तर प्रदेश के लोग राजनीति को समझने में बड़े माहिर हैं। कोई समझदार कभी भी डूबती कंपनी का शेयर खरीदेगा क्या? जो डूब रहे हैं उसको कोई वोट देगा क्या? पता है कि इनका डूबना तय है तो कौन वोट डालने की गलती करेगा? सामान्य मानवी वोट उसी को डालेगा जिसकी सरकार बनना तय है.

*4* हिमाचल में राहुल गांधी बोले-प्रधानमंत्री ने 22 परिवार खरबपति बनाए, कहा- मोदी कहते हैं उनका भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन और चमचे ताली बजाते हैं

*5* राहुल गांधी ने कहा कि जब कोरोना आया तो मोदी कहते हैं कि थाली बजाओ। फिर लाइट बंद करो। प्रधानमंत्री का काम अस्पताल चलाने का है, वेटिंलेटर देने का है लेकिन नहीं कहते हैं थाली बजाओ। सारा काम अदाणी और अंबानी का करते हैं, मजदूरों के लिए गरीबों के लिए कुछ नहीं करते हैं। मीडिया सिर्फ अदाणी और अंबानी का है।

*6* पंजाब में प्रियंका गांधी की रैली, बोलीं- इनका साहस इतना बढ़ गया कि अपनी तुलना बड़े-बड़े गुरुओं से कर रहे हैं

*7* छठे चरण में हावी रहे स्थानीय समीकरण, यूपी में इंडिया और एनडीए के बीच ही रही आमने-सामने की लड़ाई

*8* यह मानव निर्मित आपदा, राजकोट अग्निकांड पर गुजरात HC ने लिया स्वत: संज्ञान, पूछा- गेमिंग जोन को कैसे मिली इजाजत

*9* अब राम मंदिर परिसर में VIP भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, लागू किए गए कड़े नियम

*10* नाशिक: झारखंड के बाद महाराष्‍ट्र में मिला नोटों का पहाड़, ज्वेलरी शॉप से 26 करोड़ कैश जब्त; 90 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा

*11* हरियाणा -सैनी सरकार का संकट बढ़ा: राकेश दौलताबाद के निधन से खाली हुई एक और सीट, भाजपा के पास 42 का आंकड़ा; चाहिए 44 MLA

*12* निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत राज्य के कई नेताओं ने शोक भी जताया है। वहीं, दौलताबाद के निधन से भाजपा को बड़ा झटका भी लगा है। निर्दलीय विधायक की मौत के बाद पहले से अल्पमत में चल रही नायब सिंह सैनी सरकार के सामने बहुमत का आंकड़ा हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

*13* दिल्ली के चाइल्ड हॉस्पिटल में आग, 6 नवजात की मौत, 5 बच्चों का रेस्क्यू; आशंका- ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग लगी

*14* महाराष्ट्र के अकोला में गर्मी के चलते धारा 144 लागू, भोपाल में ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी हुई; फलोदी देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 50º

*15* तूफान रेमल आज रात बंगाल तट से टकराएगा, 135KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद, 394 फ्लाइट्स कैंसिल

*16* IPL फाइनल में आज KKR vs SRH, दोनों के बीच पहला खिताबी मुकाबला, कोलकाता चौथी और हैदराबाद तीसरी बार पहुंची; आंकड़ों में KKR भारी
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!