सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
एक-एक बूंद पानी के लिए तड़प रहे ग्रामीण कोई नहीं देता ग्रामीणों पर ध्यान
ग्राम सभा आरंगपानी झरइलटोला में गिरधारी गोड़ के घर के पास बना पानी टंकी लग -भग एक साल से खराब व स्टैंड से सेंटेक्स ड्रम भी नीचे गिरा पड़ा हुआ है पर किसी अधिकारी का नजर आज तक आकृष्ट नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहाँ पानी टंकी खराब हो जाने के कारण हम सभी ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है हम सभी लोग शुद्ध पेयजल के लिए तड़प रहें हैं व बीमारी से जूझ रहे हैं । कुछ ग्रामीणों का नाम अंकित गिरधारी, रामलखन, गिरधारी, जगन, बहादुर, मानदेव, रामनाथ, शोभनाथ, प्रबोध, रामप्रसाद, हीरालाल, गोविंद देवनारायण , जगजीवन आदि।